छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

कोरिया -  पुलिस द्वारा नशा मुक्त कोरिया हेतु चलाये जा रहे निज़ात अभियान की इसी कड़ी में आज दिनाक 26/9/2021 को बैकुण्ठपुर में कोतवाली में उप पुलिस अधीक्षक कोरिया ,तहसीलदार बैकुंठपुर एवं थाना प्रभारी बैकुंठपुर द्वारा निजात अभियान का कार्यक्रम रखा गया। उक्त कार्यक्रम में थाना क्षेत्र में कोटवार संघ की बैठक आहूत की गई जो  जिसमे मुख्य रूप से उप पुलिस अधीक्षक एवम थाना प्रभारी द्वारा निजात अभियान के कार्ययोजना लाभ तथा नारकोटिक्स/ड्रग्स नशा से पड़ने वाले दुषपरिणाम के बारे मे विस्तृत चर्चा किया गया, इस अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार और सफल बनाने साथ ही ड्रग्स से निजात दिलाने, कोटवारों का राय भी लिया गया। पूरे कार्यक्रम मे इस अभियान की गहन चर्चा हुई एवं कोटवारों से नशा मुक्त कोरिया का शपथ भी लिया गया। सभी उपस्थित कोटवार लोग इस कार्यक्रम से काफी खुश हुए व प्रशंसा किये तथा इस अभियान में भरपूर सहयोग देने व सफल बनाने में हरसंभव मदद करने का विश्वास दिलाये। कार्यक्रम मे श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कविता ठाकुर तहसीलदार श्री मनमोहन सिंह सहित थाना प्रभारी अश्वनी सिंह तथा अन्य स्टाफ व आमजन का योगदान रहा।  इस निजात  कार्यक्रम में थाना बैकुण्ठपुर की टीम द्वारा एक सेल्फी पॉइंट रखा गया था, जिसमें कोटवारों के साथ-साथ सभी लोगो ने सेल्फी का भरपूर आनंद लिया। 

विज्ञापन - 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES