छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

महासमुंद -   *दिनांक 30.09.2021*

 *➡️राजस्थान विरूद्ध बैंगलोर मैच पर रूपये  का दाव लगाकर खेलाया जा सट्टा।* 
*➡️आरोपी से 12 नग विभिन्न कम्पनी का मोबाईल, लेपटाॅप, टीव्ही, नगदी रकम सहित लाखो के सट्टा-पट्टी जप्त।* 
 
 पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल द्वारा जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री, गांजा तस्करी, जुआ, सट्टा एवं आई0पी0एल0 क्रिकेट मैच सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था की इसी दौरान दिनांक 29.09.21 को सायबर सेल टीम एवं थाना पिथौरा को मुखबीर से सूचना मिला की रायपुर से दो व्यक्ति आकर महिमा लाॅज पिथौरा में रूके है। मोबाईल, टीव्ही, लेपटाॅप के माध्यम से भारी मात्रा में आॅनलाईन आई0पी0एल0 क्रिकेट मैच सट्टा में रूपयो का दाव लगाकर हार-जीत का जुआ खेला रहे है। उक्त सूचना पर सायबर सेल एवं थाना पिथौरा के टीम द्वारा योजना बनाकर महिमा लाॅज पिथौरा में दबिश दिया गया। जहाॅ लाॅज में एक कमरे में दो व्यक्ति मोबाईल, लेपटाॅप, टीव्ही, के साथ मिले। जिनसे पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम श्याम कुमार पिता धर्मपाल सतीजा उर्फ 31 वर्ष सा. प्रोफेसर काॅलोनी रिंगरोड़ न0ं 01 रायपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर एंव दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम संजय पिता चिमन लाल इंदुजा उम्र 45 वर्ष सा. वार्ड नं. 63 कुशालपुर रायपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर निवासी होना बतायें तथा यह भी बताया कि आज दिनांक को रायपुर से पिथौरा महिला लाॅज आना एंव राजस्थान विरूद्ध बैंगलोर आई0पी0एल0 क्रिकेट मैच में आॅनलाईन विभिन्न कम्पनियों के मोबाईलो से, लेपटाॅप माध्यम से टीव्ही चालू कर क्रिकेट मैच देखकर मैच के टाॅस, बैटिंग, बाॅलिंग, ओवर, रनो आदि के आधार पर रूपयों का दाव लगाकर क्रिकेट    आई.पी.एल. मैच में हार-जीत का जुआ खेलाना अपराध करना स्वीकार कियें। आरोपी को क्रिकेट आई.पी.एल. मैच में हार-जीत का जुआ खेलाते रंगे हाथों पकड़ा गया। इनके कब्जे से विभिन्न कम्पनियों को 08 नग मोबाईल, एक समसंग कम्पनी का टीव्ही, रिमोट, सेट्अप बैक्स, एक डेल कम्पनी का लेपटाॅप, एक डिब्बा पेन, तीन नग चार्जर, एक एक्सटेंशन स्वीच बोर्ड, एक नग सट्टा

विज्ञापन - 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES