कांकेर - सील पैक 10 नए मोबाइल ,अनेक -चार्जर, हेडफोन, केबल ,ब्लूटूथ स्पीकर, पुराने मोबाइल सहित कुल 107 प्रकार के मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक समान जप्त*
आज दिनाक 28/9/2021 को मुखबिरो से सूचना मिल रही कि थाना अंतागढ़ क्षेत्रान्तर्गत चोरी के सामान को खपाने की तैयारी की जा रही है। मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री शलभ सिन्हा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजुर श्री धीरेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़ श्री अमर सिदार के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी अंतागढ़ श्री नितिन तिवारी की टीम द्वारा मुखबिर के बताए जगह पर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की गई। मौके पर आरोपी चैतन्य सिंह नेताम पिता कलम सिंह पता गढ़पारा अंतागढ़ जिला कांकेर को चोरी की गई सामग्री के साथ पकड़ा गया। विस्तृत पूछताछ में बताया कि यह अन्य कई जिलो के शातिर चोरे से सम्बन्ध रखता है ,तथा उनके चोरी किये सामान को यह छुपकर घूम घूम कर कम दामो में बेचता है। इनका पूरा गिरोह इस अपराध में कार्यरत है। पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर अन्य कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। आरोपी को वजह सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें