छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

अम्बिकापुर /कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बुधवार को जिले में संचालित शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह, विशेष गृह, प्लेस ऑफ सेफ्टी एवं अशासकीय बाल देख-रेख संस्था एमएसएसव्हीपी बाल गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अशासकीय बाल देख-रेख संस्था एमएसएसव्हीपी बाल गृह (बालिका) के निरीक्षण के दौरान संस्था में निवासरत बालिकाओं की शिक्षण व्यवस्था की जानकारी लेते हुए संस्था में लंबी अवधि तक निवासरत बालिकाओं की बेहतर शिक्षा के लिए केन्द्रीय विद्यालय में भर्ती कराने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को दिए।
कलेक्टर ने संस्था में निवासरत बालिकाओं द्वारा तैयार किए गए कलाकृतियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने संस्था में क्षमता से अधिक बालिकाओं के निवासरत होने के कारण वरिष्ठ कार्यालय को संस्था की क्षमता बढ़ाने हेतु प्रेषित करने निर्देशित किया। बाल संप्रेक्षण गृह (बालक) के निरीक्षण के दौरान संस्था में निवासरत बालकों से चर्चा कर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। किशोर न्याय बोर्ड कोरिया के आदेश से निरूद्ध बालकों द्वारा पेशी नही भेजने संबंधी समस्या बताई गई जिस पर कलेक्टर ने रक्षित केन्द्र अम्बिकापुर से समन्वय स्थापित कर बालकों को पेशी में भेजने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही संस्था में विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने संस्था में निवासरत बालकों के रोजगारमूलक कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बंसत मिंज एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन -

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES