छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

नारायणपुर 27 सितम्बर, 2021-कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिले के शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं सकुल समन्वयकों की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में कक्षा पहली से बारहवी के अध्ययनरत छात्रों का जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें गति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिन पालकों का मिशल रिकार्ड नहीं है, उन छात्र-छात्राओं का ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका परिषद से प्रस्ताव तैयार कर आवेदन कर सकते है। इसके लिए सकुलवार बच्चों की सूची बनाये, जिसमें कुल दर्ज बालक/बालिका वर्ग कितने बच्चों का नहीं बना है, कितने का रिकार्ड है, कितने का ग्राम पंचायत से बनाया जाना है, उसकी सूची तैयार किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि समाज प्रमुखों से समाज प्रमाण पत्र बनाया जाना है, ग्राम पंचायत प्रस्ताव हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सचिवों को पालकों द्वारा दिये गये ग्राम पंचायत प्रस्ताव ने प्रमाणित किया जाता है। ओरछा विकासखण्ड हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओरछा में पटवारी प्रतिवेदन हेतु बुधवार 28 सितम्बर को 18 पंचायतों का विशेष शिविर रखा गया है। जिसमें 15 पंचायत के सभी पटवारी उपस्थित रहेगें। शिक्षकों द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाये हेतु पालकों से सम्पर्क करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र नहीं होने से शासन की योजनाओं से वंचित हो जाते है। जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने में किसी प्रकार की लापरवाही न करें। जाति प्रमाण पत्र की माानिटिरिंग प्रति सप्ताह किया जायेगा। बैठक में श्री जीआर मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी, नारायणपुर नायब तहसीलदार एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्राचार्य, संकुल समन्वयक एवं कर्मचारी उपस्थित थे

विज्ञापन - 
विज्ञापन -

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES