छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073


खरसिया। समग्र शिक्षा के अंतर्गत कौशल विकास को लेकर विकासखंड स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को ग्राम चौढ़ा स्थित छात्रावास में संपन्न हुआ। जिसमें समस्त 35 संकुलों के नन्हे विद्यार्थियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का आरंभ माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के पश्चात राज्य गीत अरपा पैरी के धार के सुमधुर गायन से किया गया। जिसे शुभदारानी राठौर ने मधुर स्वर दिया।प्रतियोगिता का आयोजन पहली से तीसरी एवं चौथी से पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए 2 वर्गों में किया गया। जिसमें हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण एवं प्रदर्शन, पठन कौशल, गणितीय कौशल विषयों का समावेश किया गया।वहीं प्रबुद्ध निर्णायक के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य बीएम डनसेना, महेंद्र पटेल, चैतनप्रसाद पटेल तथा प्राचार्य एल.डी पटेल, जी.एस तिवारी, सुरेश कुमार डनसेना ने हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण एवं प्रदर्शन में कक्षा 1 से 3 वर्ग के लिए प्रयाग चंदन, कक्षा-3, प्रा.शा.बालमंदिर खरसिया तथा कक्षा 4 से 5 के लिए कु.दुर्गेश्वरी नायक, प्रा.शा. करपीपाली का चयन श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए किया। वहीं पठन कौशल कक्षा 1 से 3 के लिए फणीन्द्र पटेल, कक्षा-2 प्रा.शा.नावगाँव तथा कक्षा 4 से 5 वर्ग में कु.नितिका राठिया, प्रा.शा. छोटे पंडरमुड़ा को चयनित किया। वहीं गणितीय कौशल कक्षा 1 से 3 वर्ग हेतु रजनीश डनसेना, प्रा.शा.कुनकुनी एवं कक्षा 4 से 5 वर्ग से कु.चांदनी नायक, प्रा.शा.करपीपाली को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। विजेता विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर के लिए किया गया है।कार्यक्रम की सुव्यवस्था के लिए खंड शिक्षाधिकारी तथा विकासखंड स्रोत समन्वयक प्रदीप कुमार साहू, मध्यान भोजन नोडल अधिकारी गुलाबसिंह कंवर, पढ़ना लिखना अभियान नोडल अधिकारी दिनेश धृतहरे सहित समस्त संकुल समन्वयकों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। वहीं आयोजित कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया।

विज्ञापन -

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES