छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

नारायणपुर 28 सितम्बर, 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित बालक एवं बालिका आश्रम तथा छात्रावासों में उपलब्ध सुविधाओं और सुरक्षा के संबंध में की गई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि बालिका आश्रम और छात्रावासों का निरीक्षण किया जाएगा। बालिका आश्रम तथा छात्रावासों के संचालन में लापरवाही पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बालिका आश्रम तथा छात्रावासों के औचक निरीक्षण के लिए निरीक्षण टीम में महिला अधिकारी को नामांकित करने और जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देश दिये। इस मौके पर शासन की महत्ती राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी पात्र लोगों को इससे लाभांवित करने सही तरीके से प्रचार प्रसार ग्रामीण क्षेत्र में सुनिश्चित किया जाए। बताया गया कि गत सप्ताह तक 300 आवेदन योजना के तहत मिले हैं। इसी क्रम में उन्होने अविवादित नामांतरण, सीमांकन और बटवारा के प्रकरणों की समीक्षा की और उन्होंने लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पोशण चंद्राकर, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर श्री गौरीशंकर नाग, डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ, श्री रामसिंग सोरी, उपसंचालक कृशि श्री बीएस बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 
बैठक में कलेक्टर ने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिले में चल रहे गिरदावरी कार्य की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों से कहा कि गिरदावरी के षेश कार्यों को षीघ्र पूरा करायें और इसकी ऑनलाईन एंट्री कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अधिकारियों से यह भी कहा कि गिरदावरी कार्य का राजस्व अधिकारी मौका मुआयना करें और कार्य में अद्यतन प्रगति लायें। उन्होंने जिले में चल रहे मसाहती सर्वे कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने आधार सेंटर संचालन, खाद्य विभाग मे डिमांड ड्राफ्ट जमा करने की, मनरेगा अंतर्गत लंबित भुगतान की समीक्षा, जिले अंतर्गत स्टापडेम एवं चेक डेम की समीक्षा, फसल चक्र परिवर्तन, आत्म निर्भर /आदर्श गौठान, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन प्रकरण और समस्त विभागों की मूलभूत जानकारी आदि विशयों पर विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।

विज्ञापन - 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES