नगर परिषद घुवारा के भी सुंदर लाल सोनी प्रभारी सीएमओ

जिला ब्यूरो हृदेश कुमार के साथ संवाददाता बृजेश सेन


*न्यूज़ सटई* छतरपुर जिले में मानव सेवा कर नगर परिषद सटई के सीएमओ सुंदर लाल सोनी जांबाज की तरह कार्य कर रहे हैं l शहर में निर्माण एवं विकास कार्य चल रहे हैं l महामारी कोरोना वायरस से जनता को बचाने उनके द्वारा जागरूकता अभियान एवं लोगों को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी जा रही है l इतना ही नहीं निराश्रितो और गरीबों की मदद कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं l नगर परिषद सटई के सीएमओ सुंदर लाल सोनी ने लॉकडाउन में चौबीस घंटे प्रशासनिक जवाबदारी का निर्वहन करते लोगों की समस्याएं सुनी l आज ही नगर परिषद सटई द्वारा महामारी कोरोना वायरस से लोगों को सावधानी बरतने मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है l सुरक्षा में लगे जांबाज सिपाहियों का नगर परिषद सटई के सीएमओ सुंदर लाल सोनी ने हौसला बढ़ाया l इस संकट की घड़ी में अपने परिवार के साथ छोड़कर वह दिन रात जनता की मदद में लगे रहे हैं l बीते वर्ष नगर परिषद सटई द्वारा प्रवासी और गरीबों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहनों का भी सहारा दिलवाया l उनके प्रयासों से प्रवासी और गरीब अपने अपने घरों तक सुरक्षित पहुंच सके हैं l बाजारों में सुरक्षा और प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए दुकानदारों और व्यापारियों को हिदायत भी दी है l नगर परिषद सटई द्वारा शहर सहभागिता में जनता का साथ दे रहे हैं l उनके कार्यों की प्रशासनिक अधिकारियों और जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है, जनता की सेवा करना यह सबके बस की बात नहीं है l कोरोना काल में भी सुंदर लाल सोनी स्वयं जनता के बीच पहुंचकर दुख दर्द में शामिल होकर जनसमस्याएं सुनते रहे हैं l सीएमओ सुंदर लाल सोनी नगर परिषद सटई के सीएमओ के साथ नगर परिषद घुवारा का भी सीएमओ का  कार्य तीव्रता से हो रहे हैं l

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES