छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073


भूपदेवपुर थाना प्रभारी बताये अपराधों से बचाव के उपाय, मोबाइल पर बरतने वाली सावधानियां.... 
          पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 30/09/2021 को थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू द्वारा थानाक्षेत्र अन्तर्गत स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में “पुलिस जन चौपाल” के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी भूपदेवपुर द्वारा विद्यार्थियों को कहा गया आदर्श नागरिक की पहचान उसका अनुशासन है, स्कूल में अनुशासन में रहने से पढ़ाई अच्छी होगी और आगे इसका जीवन में लाभ मिलेगा । थाना प्रभारी द्वारा छात्र-छात्राओं को वर्तमान में नाबालिग किस प्रकार के अपराध में शिकार हो रहे हैं, इस विषय पर  विस्तार पूर्वक बताया गया । छात्राओं को छेड़खानी और किसी भी अवांछित कृत्य को अपने शिक्षकगण को बताने व पुलिस सहायता प्राप्त करने कहा गया । उन्होंने साइबर क्राइम, आनलाईन धोखधडी, ब्लेकमेलिंग के संबंध में जानकारी दिया गया तथा टोल फ्री नंबर 155260 , डायल 112 के बारे में बताया गया तथा उन्होंने बगैर लायसेंस के वाहन चलाना और 03 सवारी दुपहिया में सफर करना गैर कानूनी होना बताये । थाना प्रभारी द्वारा छात्र-छात्राओं को मोबाइल पर अंजान लोगों से दोस्ती बढाने से सचेत किये, यदि कोई परेशान करता है तो पुलिस से शिकायत कर उसे सजा दिलाये । कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण का पूरा सहयोग मिला, जिनके द्वारा कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिये काफी लाभदायक बताया गया । कार्यक्रम में थाना प्रभारी भूपदेवपुर के साथ उनका स्टाफ मौजूद था।

विज्ञापन - 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES