छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा रोका छेका अभियान के तहत राजधानी शहर के विभिन्न मार्गों में आवारा मवेशियों की काउकेचर टीम सभी जोनो से भेजकर उन्हें विशेष टीमों के माध्यम से पकडकर निगम क्षेत्रों के गौठानों में भेजे जाने की कार्यवाही निरंतर जारी है।
           इस संबंध में नगर निगम जोन 10 के जोन कमिश्नर एवं रोका-छेका अभियान के नोडल अधिकारी श्री दिनेश कोसरिया ने बताया कि आज जोन 1 की टीम ने दिन भर अभियान चलाकर 19 आवारा मवेशियों को मार्गों से पकड़कर शिवानंद नगर, गोंदवारा रोड से फुण्डहर गौठान भेजा जोन 5 ने मुख्य मार्गों पर 8 आवारा मवेशियों को पकडकर गौठान भेजने की कार्यवाही की। जोन 6 ने राधास्वामी नगर मार्ग में काउकेचर से 13 आवारा मवेशियों को पकडकर गोकूलनगर गौठान भेजा । जोन 7 की टीम ने मुख्य मार्गो से 3 आवारा मवेशियों को पकड़कर गौठान भेजा। जोन 9 की टीम ने 14 आवारा मवेशियों को छेडीखेडी मुख्य मार्ग से पकडकर अटारी कांजीहाउस भेजा । जोन 10 ने देवपुरी, सब्जी मंडी, फुण्डहर मार्ग से 9 आवारा मवेशियों को काउकेचर में पकडकर गौठान भेजा। अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES