छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

रायपुर - डेंगू की कारगर रोकथाम पर निगम की वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव ने रायपुर को मच्छर मुक्त बनाने का दिया सुझाव
            डेंगू की रोकथाम पर विचार विमर्श करने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव ने आज वर्चुअल बैठक ली। बैठक में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री एस.के. सुन्दरानी, निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय एवं स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता श्री रघुमणी प्रधान सहित जोन कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए। निगम मुख्यालय में हुई इस बैठक में निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने मच्छरमुक्त रायपुर शहर की ओर बढ़ने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव अधिकारियों को दिए। राव ने कहा कि यदि भविष्य में मच्छरजनित रोग मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों का पूर्ण कारगर नियंत्रण किया जाना है, तो इसके लिए मच्छरमुक्त रायपुर शहर ही अंतिम विकल्प है। स्मार्ट सिटी महाप्रबंधक सुन्दरानी ने जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि मच्छरजनित रोग डेंगू के राजधानी शहर रायपुर में कारगर नियंत्रण हेतु घरों के कूलरों, छतों पर रखे टायर के पानी को लार्वा रहित करने हेतु टेमीफॉश या अन्य एंटी लार्वा दवा का उपयोग किया जाये। गड्ढों में जमा पानी में केरोसीन या जला हुआ मोबिल आइल का छिडकाव किया जाये। उन्होंने सेप्टिक टैंक या मेन होल चेम्बर को 7 दिनों के अंदर ढकने की कार्यवाही करने एवं सेप्टिक टैंक के गैस पाइप को नायलोन की जाली से बंद किये जाने के निर्देश अधिनस्थ अधिकारियों को दिए।

विज्ञापन -

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES