सारंगढ - ग्राम पंचायत मल्दा अ शासकीय प्राथमिक शाला के सामने मुख्य मार्ग में निर्मित शासकीय व व्यवसायिक परिसर जो पूर्व सरपंच की वित्तिय वर्ष 2018-19 में 9 व्यवसायिक परिसर निर्मित कर 1,20,000 प्रति नग बेचा जाने की मौखिक जानकारी वर्तमान सचिव हरि कुमार साहू द्वारा बताया गया है कुल दुकान की संख्या 9 है जिसमें से 6 व्यवसायिक परिसर में व्यवसाय कार्य जारी है|और बचे 3 व्यवसायिक परिसर अभी बंद पड़े है |उक्त व्यवसायिक परिसर की विक्रय की राशि एवं व्यवसायिक परिसर निर्माण आदेश एवं स्वीकृत राशि एवं मध्य की जानकारी प्रदाय करने एवं रिक्त कमरों को आवश्यकता अनुसार ग्रामीणों को अविलंब आवंटित करने की मांग की गई है|
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें