छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

धमतरी - थाना अकलाडोंगरी में आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366, 376IPC एवं 06पोक्सो एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही
 ➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना अकलाडोंगरी क्षेत्रांतर्गत निवासी प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके वैध संरक्षण से बिना अनुमति एवं सूचना के दिनांक 07.09.2021 अपहरण कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना अकलाडोंगरी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 03/21 धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 
नाबालिग बालिका से संबंधित गंभीर मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण कुमार जोशी के मार्गदर्शन पर अपहृत नाबालिग बालिका एवं अज्ञात आरोपी के लगातार पतासाजी की जा रही। 
मामले की विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से अपहृता एवं अज्ञात आरोपी का मोबाईल लोकेशन झारखंड में मिला, जिसके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में थाना अकलाडोंगरी एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम बनाकर पतासाजी के लिए रवाना किया गया। उक्त टीम ने पतासाजी करते हुए आरोपी के घर तक पहुंची और घेराबंदी कर अपहृत नाबालिग बालिका को आरोपी ललन गोस्वामी पिता मोहन गोस्वामी उम्र 18 वर्ष 11 माह साकिन तिलौना ,थाना देवीपुर ,जिला देवघर (झारखंड) के कब्जे से बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर वापस थाना अकलाडोंगरी आये । 
➡️पीड़िता पूछताछ में अपने कथन पर बताया गया कि आरोपी द्वारा शादी करने का प्रलोभन देकर जबरदस्ती भगाकर झारखंड ले आया और मना करने के बाद भी शारिरिक शोषण किया गया। पीड़िता के कथन एवं चिकित्सक की परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में एवं आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 376,भा.द.वि. एवं 06 पॉक्सो एक्ट जोड़ते हुए वैधानिक कार्यवाही की गई। महिला संबंधी गंभीर अपराध पर थाना अकलाडोंगरी द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये  *आरोपी ललन गोस्वामी उम्र 18 वर्ष 11 माह निवासी ग्राम तिलौना थाना देवीपुर जिला देवघर (झारखंड)* के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से आरोपी को विधिवत् दिनांक 26.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।  
➡️विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अकलाडोंगरी निरीक्षक  नोकुल सिंह ठाकुर, सउनि. करण राम निषाद एवं आरक्षक राजेंद्र कुमार चिंडा, महेन्द्र कुमार व सायबर सेल से आरक्षक सितलेश पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही| 

विज्ञापन -

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES