छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

रायपुर 29 सितम्बर 2021/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसीवा  में आज ‘विश्व हृदय दिवस‘ मनाया गया। (एनसीडी) चिकित्सा अधिकारी डॉ हुमेश साहू ने हृदय रोग से प्रभावित मरीजों की जांच की।

  इस अवसर पर आयोजित समारोह में बताया कि हृदय रोग के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 5 साल में पीड़ित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। कोरोना के समय से हृदय रोग की बीमारी लोगों को ज्यादा नुकसान पंहुचा रही है, क्योकि कोविड-19 के डर से मरीज घर में ही रहने के लिए मजबूर थे। मरीज अपने रेगुलर चेकअप के लिए भी अस्पताल नहीं आ पा रहे थे। 
इस अवसर पर बताया गया कि 30 वर्ष से ज्यादा उम्र के युवाओं में भी इनएक्टिव लाइफस्टाइल और खाने की खराब आदतों के कारण दिल की बीमारी होने का खतरा बढ़ रहा है। अधिकांश रोगियों में 30-50 साल आयु वर्ग के पुरुष और महिलाएं हैं। ऐयेलोगों के पास अपने शरीर और मन को स्वस्थ और शांत रखने के लिए समय ही नहीं है, जिस वजह से लोगों में कई तरह की बीमारियां देखने को मिल रही हैं, हालांकि अब जन-जीवन लगभग सामान्य हो गया है। सभी को उच्च रक्तचाप को गंभीरता से लेना चाहिये। समारोह में बताया गया कि हृदय रोग से ग्रसित मरीज e-sanjeewaniopd.in पर लॉगिन करके डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। इसके द्वारा मरीज का फालोअप भी लिया जाता है।

विज्ञापन -

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES