बिलासपुर -
बिलासपुर मेडिकल कॉलेज में एमआरआई टेक्निशियन तुलाचंद तांडे के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर सतनामी समाज ने एसपी और कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया.. समाज के लोगों ने मांग की है कि 3 दिन में कांग्रेस नेता पंकज सिंह पर करवाई नही हुई तो आरोपी के घर जाकर पथराव करेंगे.
बिलासपुर मेडिकल कॉलेज में एमआरआई टेक्निशियन तुलाचंद तांडे के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर सतनामी समाज ने एसपी और कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया.. समाज के लोगों ने मांग की है कि 3 दिन में कांग्रेस नेता पंकज सिंह पर करवाई नही हुई तो आरोपी के घर जाकर पथराव करेंगे.
बीते 18 सितंबर की रात कांग्रेस नेता पंकज सिंह अपने परिचित मरीज का एमआरआई करने सिम्स मेडिकल कॉलेज गए थे जहाँ उनका एमआरआई टेक्नीशियन तुलाचंद तांडे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.. इस मामले में पहले ही राजनीति गर्म हो चुकी है वही अब सतनामी समाज इस को लेकर उद्वेलित हो गया है.. समाज के लोगो ने आज नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन किया इसके अलावा एसपी और कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया.. समाज के लोगो ने मांग की है कि जल्द कांग्रेस नेता पंकज की गिरफ्तारी किया जाए साथ ही उस पर एट्रोसिटी एक्ट लगाया जाए.. समाज के लोगो ने चेतावनी दी है कि 3 दिन के अंदर करवाई नही की गई तो पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन करेंगे साथ ही आरोपी के घर पहुचकर पथराव भी करेंगे..
पिछले दिनों सतनामी समाज ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था और मांग की गई थी जल्द कार्यवाही नहीं करेंगे तो उग्र आंदोलन करेंगे इसी के तहत समाज के लोगों ने आज एसपी और कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर मांग पूरी करने की बात कही है और चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की जाएगी तो इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे और प्रदेश में सतनामी समाज पर हो रहे अत्याचार को लेकर बड़ी लड़ाई लड़ने की बात कही है। इस दौरान एससी एसटी ओबीसी एंड माय नाइटी महासंघ प्रमुख सुरेश दिवाकर, सतनामी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ दीपक मिरी, जितेंद्र बंजारा जिलाध्यक्ष सतनामी समाज, सागर बंजारे युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, मन भजन साहेब टंडन, राधेश्याम टंडन, राजेश्वर सोनी, कृष्ण कुमार नवरंग, नीरा देवी, सतनामी समाज दशेराम खांडे राजमंहत सतनामी समाज टंडन, राज बंजारा राजेश्वर सोनी विनोद बंजारा आदित्य जोशी संजीत बर्मन संदीप लहरी पिंटू खांडे आशीष टंडन संजय भास्कर मनोज लहरें लोकेश वीके कुणाल रामटेके विनय जांगडे चांदनी भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य मस्तूरी निम्मी मिरी नीलम पांडे मिश्रा गांधी बंजारे दिनेश लहरे तारण टंडन विकेश डेहरिया भूपेंद्र बांधी अनिल प्रबल राकेश लहरे अनिल बघेल मनोज लहरें विजय पाटिल मनोज पांडे का नोबिल नवरा करण दास जोगी गणेश कोसले चित्रकांत लहरें निलेश भार्गव संजीव खांडे आदर्श बंजारे रामू लहरें योगेंद्र बंजारे हेमंत कुमार टंडन साधेलाल भारद्वाज लक्ष्मी घृतलहरे देवेंद्र ओग्रे प्रभाकर ग्वाल महेंद्र चतुर्थी सहित जिला सहित प्रदेशभर से सतनामी समाज के लोग उपस्थित थे।
दीपक मिरी
प्रदेश अध्यक्ष यूथ
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें