रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073नारायणपुर 28 सितम्बर, 2021-कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार ने आज गायता, सिरहा, ग्राम पंचायत पुजारी के साथ मिलकर रेमावंड ग्राम पंचायत के ग्राम गोहड़ा में देवगुड़ी की आधार शिला पूरे विधि-विधान व पूजा-अर्चना कर रखी। इस मौके पर कलेक्टर श्री साहू, ने श्रमदान भी किया। ज्ञातव्य हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने नारायणपुर प्रवास के दौरान सभी गाँव में देवगुड़ी निर्माण की घोशण की थी। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर श्री घनश्याम जांगडे, ग्राम सरपंच, सिरहा, गायता, ग्राम पूजारी और ग्रामीणों उपस्थित थे
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें