रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
धमतरी -
◆ *आईपीएल पंजाब एवं सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में हार,जीत पर सट्टा पट्टी लिखने वाला ग्राम खरतुली का आरोपी चढ़ा अर्जुनी पुलिस एवं सायबर के हत्थे*◆
◆ *आरोपी के कब्जे से 01 नग सट्टा पट्टी जुमला रकम 16700/-एवं एक नग सैमसंग कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल एवं एक नग का सैमसंग कंपनी का मोबाइल टच स्क्रीन बरामद*◆
पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा आईपीएल मैच के दौरान सट्टा पट्टी लिखने वालों/ संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गये हैं जिस पर अमल करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी श्रीमती निवेदिता पॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुरूद श्री अभिषेक केसरी,उप पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षक में थाना अर्जुनी एवं सायबर सेल पेट्रोलिंग टीम द्वारा जुर्म जरायम की पतासाजी के लिए दिनांक 25.09.2021 को देहात रवाना हुई थी उस दरम्यान जरिए मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम ग्राम खरतुली के कुमेश कुमार साहू निवासी खरतुली द्वारा आईपीएल मैच में रुपए पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है।
की सूचना पर थाना प्रभारी अर्जुनी एवं सायबर सेल हमराह स्टाफ के तत्काल मौका घटना स्थल रवाना होकर ग्राम खरतुली कुमेश कुमार साहू को टीम खरतुली पहुंचकर चारों ओर से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जिस पर *01आरोपी कुमेश कुमार साहू पिता बोधी राम साहू उम्र 32 साल निवासी ग्राम खरतुली*
आरोपी द्वारा अपने मोबाइल के माध्यम से ग्राम खरतुली बाजार चौक के आईपीएल मैच पंजाब एवं सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल मैच के बीच आयोजित मैच में रन ओवर तथा टीमों के हार जीत पर रुपये पैसों का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़े *जिसके कब्जे से 01 नग मोबाइल टच स्क्रीन एन्ड्रॉयड, सैमसंग कंपनी का अनुमानित किमत 3000/- , एक नग सट्टा पट्टी लिखा पन्ना जिसमें 10600/-अंकित है, एवं नगदी रकम 13700/ रुपए टोटल जुमला 16700/-* को समक्ष गवाहन के विधिवत जप्त कर आरोपी 01आरोपी कुमेश कुमार साहू पिता बोधी राम साहू उम्र 32 साल निवासी ग्राम खरतुली के पास से जप्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 260/2021 धारा 4(क) का जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी श्री गगन वाजपेई एवं सहा.उप निरीक्षक सुनील कश्यप,आरक्षक सागर मिश्रा अर्जुनी थाने की टीम एवं सायबर सेल से सायबर प्रभारी निरीक्षक भावेश गौतम उनि.नरेश बंजारे, आरक्षक कृष्णा पाटिल,आनंद कटकवार का विशेष योगदान रहा है।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें