छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

 रायपुर 29 सितंबर 2021/ तीरंदाजी में राष्ट्रीय स्तर पर तीन मेडल प्राप्त कर चुकी मनीषा साहू के दोनों हाथों में कुछ अंगुलियां ठीक है तथा कुछ अंगुली अविकसित है। उन्होंने अपने जज्बे से खेल में अपना नाम कमाया है।  

 महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने गत दिवस उन्हें निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन राशि पचास हजार रूपए का चेक प्रदान किया।

 मनीषा साहू ने बताया कि प्रोत्साहन राशि का मिलना खुशी का क्षण होता है। यह राज्य सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है। इससे दिव्यांग जनों का मनोबल बढ़ता है। मनीषा ने बताया कि उन्होंने जून 2020 में शादी की थी। उनके पति श्री देवेंद्र कुमार पाल एनआईटी में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में रहती हैं। उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग वे घरेलू आवश्यकताओं सहित अन्य जरूरतें को पूरी करने के लिए करेंगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा निशक्तजन इसका लाभ ले सके। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा  प्रोत्साहन राशि निश्क्तजन दंपत्तियों को दी जाती है।

विज्ञापन - 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES