हृदेश कुमार ब्यूरो छतरपुर
न्यूज़ ईशानगर-आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है और माँ बेटा गंभीर रूप से झुलस गए हैं। ये घटनाएं शनिवार को हुई। मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी राकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सलैया निवासी विसाल चढ़ार रोजाना की तरह बकरी चराने खेत पर गया हुआ था। साथ ही नुनिया चढ़ार एवं उसका बेटा लखन चढ़ार भी बकरी चरा रहा था। इसी दौरान बारिश आ गई। बारिश से बचने के लिए ये सभी बकरियों के साथ घर को निक आये। इसी दौरान बिजली गिरी और विशाल चढ़ार सहित आधा दर्जन बकरियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं नुनिया चढ़ाल एवं उसके बेटा लखन चढ़ार गंभीर रूप से झुलस गया। जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की मदद से घायलों को नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां उनका उपचार चल रहा है।

  

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES