रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
*रायपुर 30/09/21*
*🔲बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष साँसद दीपक बैज व उपाध्यक्ष अर्जुन कर्मा एवँ मांझी,चालाकी ने आज माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी से रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य मुलाकात कर विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के न्योता दिया।*
*ज्ञात हो कि आगामी 6 अक्टूबर से 19 तारीख तक लगातार दशहरा संचालन होना है। इस बीच मुरिया दरबार मे शामिल होने के लिए माननीय मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया। साथ ही मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने समिति का निमंत्रण स्वीकार किया।*
*⭕इस दौरान दशहरा समिति के अध्यक्ष व साँसद दीपक बैज,उपाध्यक्ष अर्जुन कर्मा,बलराम मांझी,विरो मांझी,प्रेम मांझी,पदम चालाकी,आर.आई.सतीश मिश्रा,जाहिद हुसैन,साँसद प्रतिनिधि सोशल मीडिया अनुराग महतो,इशांत सोनी उपस्थित रहे।*
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें