सारंगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के क्रमांक 10 के युवाओं प्रेरणा श्रोत, चहते जनपद पंचायत क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य बड़े भैया श्री प्रणय सिह वारे जी का सारंगढ़ एनएसयूआई परिवार के द्वारा बहुत ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया l जिसमें जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 के जनपद सदस्य दुर्गेश अजय, एनएसयूआई विधानसभा उपाध्यक्ष जितेंद्र पूराईन, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र वारे, विधानसभा महासचिव सागर दीवान, दुर्गेश पटेल, केशव टंडन, मोहित सोनी, विशाल टंडन, अरविंद मनहर, मनजीत महेश, गोपी महेश, युवराज यादव, विवेक महेश, वीरेंद्र वारे, भुवनेश्वर महेश एवं अन्य साथी उपस्थित रहे l
एनएसयूआई सारंगढ़ ने केक काटकर जनपद सदस्य प्रणय शिह का जन्मदिन मनाया
बुन्देली खबर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें