जिला ब्यूरो हृदेश कुमार
न्यूज़ नौगांव छतरपुर प्रयत्न इनिसिएटिव विजन आईएएस के तहत जिले में चुने गए सुपर थर्टी में नौगांव निवासी कु.रश्मि पांडे का चयन हुआ है।
जिले की प्रतिभाओं को लोकसेवा आयोग की परीक्षा हेतु मार्गदर्शन व कोचिंग के लिए स्थानीय स्तर पर ही निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के प्रयास से प्रयत्न इनिसिएटिव विजन आईएएस के तहत कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है।जिसमे 30 छात्र-छात्राओं को कोचिंग दी जाना है।इन तीस छात्रों के चयन हेतु ऑनलाईन आवेदन कराए गए थे।और अगस्त माह में जिले के सात केंद्रों पर एक परीक्षा का आयोजन किया गया था।इस परीक्षा में नौगांव निवासी कु.रश्मि पांडे ने 16वां स्थान प्राप्त किया है।
जनपद शिक्षा केन्द्र नौगांव में पदस्थ जनशिक्षक परमानन्द पांडे की पुत्री रश्मि लक्ष्य आईएएस बनना है।जिसके लिए वह कई बर्षों से तैयारी कर रही है।अब इस कोचिंग से उसे अपना लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी ...
एक टिप्पणी भेजें