रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073अम्बिकापुर 29 सितम्बर 2021/अब किसानों को एक बार पोर्टल में पंजीयन कराने के बाद शासन की कई योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए राज्य शासन द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी आधारित एकीकृत किसान पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल के विकसित होने से किसानों को अलग-अलग योजनाओं के लिए पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। एकीकृत किसान पोर्टल में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, धान एवं मक्का उर्पाजन, कोदो-कुटकी एवं रागी उर्पाजन योजना को सम्मिलित किया गया है।
समस्त श्रेणी के भू-धारक एवं वन पट्टाधारी कृषक, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजनांतर्गत वन पट्टा धारक, ग्राम पंचायत एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति जो अपने उपलब्ध भूमि में वृक्षारोपण करते हैं उन्हें पोर्टल में पंजीयन की पात्रता होगी। आवेदन स्वीकृत या अस्वीकृत होने की जानकारी कृषक को एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। पंजीयन उपरांत प्रत्येक कृषक को एक यूनिक आईडी दिया जाएगा। एकीकृत किसान पोर्टल पर कृषकों के नवीन पंजीयन तथा पंजीकृत फसल एवं रकबे में संशोधन की कार्यवाही 01 जुलाई से 31 अक्टूबर तक की जाएगी। कृषकों के व्यक्तिगत , आधार एवं बैंक विवरण में संशोधन तथा वारिसान पंजीयन की कार्यवाही निरंतर चालू रहेगी।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें