छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

रायपुर -  केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा सभी 10 जोनो के समस्त 70 वार्डो में नागरिको को जागरूक बनाने कचरा अलग करो अमृत दिवस अभियान चलाया गया। इसमें नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे, रायपुर उत्तर विधायक एवं छ.ग. गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, एमआईसी सदस्य एवं योग आयोग अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, एमआईसी सदस्य श्री सुन्दर जोगी, श्री सुरेश चन्नावार, जोन अध्यक्ष श्री मनीराम साहू, श्री घनश्याम छत्री, श्री मन्नू विजेता यादव, पार्षद श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, श्री उत्तम साहू, श्री अमर बंसल, श्री प्रकाष जगत, श्री भोलाराम साहू, श्रीमती मधु चंद्रवंशी श्रीमती कमलेश बसंत वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, स्वच्छ भारत मिषन नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री रधुमणी प्रधान, सभी जोन कमिश्नरों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, स्वच्छता निरीक्षकों ने नागरिको को सभी वार्डो में कचरा अलग करो अमृत दिवस आयोजन वार्ड व जोन स्तर पर करके जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु घर का सूखा, गीला एवं खतरनाक घरेलू कूडा, इलेक्ट्रानिक कचरा अलग-अलग करके सफाई मित्र कर्मचारी को देने के प्रति एवं शहर को स्वच्छ व कचरा मुक्त बनाने योगदान देने जागरूक बनाया। केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा निर्देशों के अनुरूप आजादी का अमृत महोत्सव कैम्पेन के तहत 30 सितम्बर 2021 गुरूवार को नगर निगम रायपुर के सभी 70 वार्डो में सार्वजनिक शौचालय सफाई, जनभागीदारी अमृत उत्सव का आयोजन जागरूकता के तौर पर रखा जायेगा। 
  सभापति श्री प्रमोद दुबे ने कहा कि राजधानी शहर रायपुर के लगभग 95 प्रतिशत क्षेत्र को कव्हर करके अनुबंधित कंपनी रामकी गु्रप द्वारा घर व दुकान का कचरा सीधे गाडियों में लेने कार्य किया जा रहा है। शेष 5 प्रतिषत योगदान करके रायपुर को हम सब मिलकर नागरिको के साथ सकारात्मक सोच स्वच्छता के प्रति रखकर सबसे सुन्दर व स्वच्छ शहर बना सकते है। नागरिक अपने घर व दुकान का सूखा, गीला व खतरनाक कूड़ा अर्थात इलेक्ट्रानिक कचरा पृथक-पृथक रखकर नगर निगम के सफाई मित्र कर्मचारी को दें। जिससे निष्चित रूप से आगे चलकर शीघ्र शहर सबसे सुन्दर व स्वच्छ जनभागीदारी से राजधानी में सहजता से हो सकेगा। स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव ने भी लोगो से घरों का सूखा, गीला, खतरनाक कूडा इलेक्ट्रानिक कचरा पृथक-पृथक रखकर निगम के सफाई मित्र कर्मचारी को देने आव्हान किया। उन्होने सभी नागरिको से आव्हान किया कि रामकी कंपनी की गाड़ी घर में नियमित प्रतिदिन कचरा लेने न आने पर वे रामकी कंपनी के टोलफ्री नंबर 1800 270 9992 पर षिकायत त्वरित समाधान हेतु दर्ज करवाने का जागरूक रहकर कष्ट करें। ताकि रायपुर शहर को राजधानी के अनुरूप सबसे सुन्दर व स्वच्छ शहर बनाने के निरंतर जारी प्रयास सभी नागरिको की जागरूकता एवं भागीदारी से वास्तविक रूप में फलीभूत हो सके। 
       सभी वार्डो में पार्षदों ने जोन अधिकारियों के साथ लोगो को पृथक-पृथक सूखा, गीला एवं घरेलू खतरनाक कूडा सफाई मित्र को देने जनजागरण करते हुए आव्हान किया। इस दौरान जनजागरण अभियान में सभी वार्डो में महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही । कचरा पृथक-पृथक करके रखने एवं सफाई मित्र को देने नागरिको को जागरूक करने वार्डो में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन के कर्मचारियों एवं महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं रामकी ग्रुप के ठेका सफाई मित्रों व कर्मचारियों ने वार्ड पार्षदों की अगुवाई एवं जोन कमिश्नरों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में गलियों, मोहल्लों, बस्तियों, कालोनियों में कचरा अलग करों अमृत दिवस जागरूकता रैली निकालकर राजधानीवासियों को जागरूक बनाया।

विज्ञापन -

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES