छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज जिला पंचायत सभाकक्ष में बीसी सखी आईआईबीएफ प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू ने की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री लोकेश चन्द्राकर उपस्थित थे। कार्यक्रम में आरसेटी बरगा में 7 दिवसीय आईआईबीएफ प्रशिक्षण प्राप्त एवं प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली सभी विकासखण्ड की कुल 100 बीसी सखी को आईआईबीएफ प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में मोहला विकासखंड के ग्राम मोहला की बीसी सखी श्रीमती पूजा लाल तथा राजनांदगांव विकासखण्ड के ग्राम कोटराभाठा की बैंक सखी श्रीमती टेमिन साहू को ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू ने सभी बीसी सखियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहित किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री लोकेश चंद्राकर ने बैंक सखियों को उचित मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अजय त्रिपाठी, निदेशक आरसेटी बरगा श्री अभिषेक ठाकुर एवं एनआरएलएम जिला पंचायत के अधिकारी भी उपस्थित थे।

विज्ञापन -
विज्ञापन - 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES