छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

खरसिया - सोमवार 27 सितम्बर को नगरीय क्षेत्र के दूरस्थ मोहल्लों में बसे नागरिकों को अपराधों के प्रति जागरूक रहने तथा वर्तमान में हो रहे साइबर क्राइम जैसी ठगी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। 
खरसिया थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू तथा चौकी प्रभारी जी.पी बेजारे ने उपस्थित महिला एवं बच्चों को महिला अपराधों एवं गुड टच-बैड टच की जानकारी देते हुए ऐसे किसी भी अपराध को बढने न देकर इसका विरोध करने की समझाइश दी गई। वहीं उपस्थित जन समूह को यातायात के नियमों के पालन करने तथा क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ सट्टा पर कार्रवाई करने पुलिस को सूचना देने प्रोत्साहित किया गया। जन चौपाल कार्यक्रम में थाना-चौकी प्रभारी द्वारा नागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया तथा छुटपुट समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। कार्यक्रम में संजय नगर की महिलाओं सहित नागरिकों ने गहनता से पुलिस के निर्देश को समझा।

विज्ञापन -

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES