रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
महासमुंद 30 सितंबर 2021/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह और सीईओ ज़िला पंचायत श्री आकाश छिकारा ने बच्चों के आग्रह पर उनके साथ टेनिस खेली और उनके साथ तस्वीर खिचवाई। कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज अपराह्न महासमुन्द के ग्राम बेमचा स्कूल में पढ़ना-लिखना अभियान के अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षा के आंकलन हेतु चल रही महापरीक्षा अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहाँ बच्चें टेनिस खेल रहे थे। बच्चों को जब मालूम चला कि कलेक्टर आए है। निरीक्षण के बाद जब कलेक्टर और सीईओ गाड़ी में बैठने जा रहे तभी टेनिस खेल रहे बच्चों ने उनसे खेलने के लिए आग्रह किया। बच्चों के स्नेह भरे आग्रह को वह टाल नही सकें। दोनों अधिकारियों ने बच्चों के साथ टेनिस खेली। बच्चें बहुत खुश हुए। कलेक्टर ने बच्चों और स्कूल के शिक्षकों के साथ तस्वीर भी खिचवाई।
टेनिस खेल 2 टीमों के बीच गेंद से खेले जाने वाला एक खेल है जिसमें कुल 2 खिलाडी (एकल मुकाबला) या 4 खिलाड़ी (युगल) होते हैं। टेनिस के बल्ले को टेनिस रैकट और मैदान को टेनिस कोर्ट कहते है। खिलाडी तारो से बुने हुए टेनिस रैकट के द्वारा टेनिस गेंद जो कि रबर की बनी, खोखली और गोल होती है एवं जिसके ऊपर महीन रोए होते है को जाल के ऊपर से विरोधी के कोर्ट में फेंकते है।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें