छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

पुराने अभिलेखों का अपलेखन एवं साफ-सफाई कराने के निर्देश

पीएमजीएसवाय के भवन में संचालित होगा डाकघर

     अम्बिकापुर / कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष के बगल में स्थित तीन पुराने भवनों का ताला खुलवा कर आकस्मिक निरीक्षण किया। तीनों कमरों में पुराने सामग्री रखे गए थे तथा साफ-सफाई का अभाव था। उन्होंने नाजरात शाखा प्रभारी और जिला कोषालय के सहायक जिला कोषालय अधिकारी को समक्ष में बुलाकर तत्काल पुराने सामग्री को अपलेखित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि उक्त भवन में जो भी पुराने अभिलेख रखे गए हैं उन्हें व्यवस्थित कर सुरक्षित ढंग से रखा जाए। कलेक्टर ने अपने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कलेक्टोरेट परिसर स्थित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यलय भवन में डाकघर संचालित किए जाने हेतु आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु अपर कलेक्टर को निर्देशित किया ।
 निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह एवं अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े  मौजूद थे।

विज्ञापन - 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES