रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
सारंगढ - छत्तीसगढ़
*भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने की कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग*
सारंगढ़: शासकीय बहु. उ. मा. विद्यालय में छात्रों को उनके इक्षा अनुरूप श्रद्धा पूर्वक गणेश जी की मूर्ति बैठाने का विरोध करने पहुंचे युवकों के खिलाफ अब सारंगढ़ के सनातन धर्म एकजुट हो गयर हैं एवम धार्मिक उन्माद फैलाने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कराने की मांग स्थानीय थाना प्रभारी श्री अमित शुक्ला जी से की है।
ज्ञात हो कि विगत 11 सितम्बर को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारंगढ़ के शासकीय स्कूल में वंहा के छात्र छात्राओं द्वारा गणेश जी की स्थापना की गई थी जिसे कुछ नास्तिक प्रवित्ति के युवकों को रास नही आया एवम धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से बिना किसी से अनुमति के स्कूल में घुसकर छात्रों को संविधान का हवाला देकर उन्हें मूर्ति नही बैठाने के सम्बंध में धमकाया गया। पिछले कई वर्षों से स्कूली छात्र छात्रों द्वारा स्कूल में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करके वंहा 9 दिन तक पूजा अर्चना की जाती है।एवम इस वर्ष भी श्रद्धा पूर्वक उन्होंने गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की थी।तभी बिना अनुमति के कुछ युवकों द्वारा स्कूल में जन्हा मूर्ति की स्थापना की गई थी वंहा जूट चप्पल पहन के घूंस गए छात्रों द्वारा ऐसा न करने के लोए मन किया गया जिस पर उन्होंने नही माना एवम धार्मिक भावनाओं का अपमानित करते घुसे एवम भारतीय संविधान का हवाला देते हुए इन्हें पूजा करने से मना किया गया। छात्र छात्राओं के कोमल धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने एवम धार्मिक उन्माद फ़ैलाने वाले पर FIR दर्ज कराया जाए एवम दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए।।
इस मांग को लेकर सारंगढ़ से सभी भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी गण, युवा मोर्चा के पदाधिकारी भारी मात्रा में उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें