रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073नारायणपुर 28 सितम्बर 2021-कृषि विज्ञान केंद्र. केरलापाल नारायणपुर द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को कृषि सम्बन्धी समसामयिक विषयों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिले के दोनों विकासखंडो के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भी उपस्थित हुए। इस प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में संस्था प्रमुख डॉ. दिब्येंदु दास ने प्रशिक्षु अधिकारीयों को सुपर कम्पोस्ट एवं खुली क्यारी विधि से केंचुआ खाद निर्माण की तकनीक की सम्पूर्ण जानकारी दी साथ ही शस्य वैज्ञानिक श्री मनीष वर्मा ने जिले में चल रहे धान बीज उत्पादन कार्यक्रम से जुड़े सभी शंकाओं का समाधान करते हुए बीजोत्पादन में बरती जाने वाली समस्त सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के पौधरोग विज्ञानी श्री सूरज गोलदार ने धान फसल में लगने वाले कीट-रोग एवं उनके प्रबंधन की पॉवर पॉइंट के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया. इस अवसर पर श्री उत्तम दीवान ने ग्रामीण कृषि मौसम सेवा अंतर्गत कृषि मौसम सलाह बुलेटिन को प्रत्येक किसान तक पंहुचाने हेतु कार्ययोजना बताई। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारीयों को प्रक्षेत्र भ्रमण करवाया गया। इस प्रशिक्षण के आयोजन आँचल नाग, प्रदीप साहू, जी. आर. राणा, अनिल श्रीवास्तव इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें