रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
रायपुर - छत्तीसगढ़
थाना खमतराई पुलिस द्वारा अप.क्रमांक 611/21 धारा 307, 34 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के आरोपियेां को कुछ ही घंटों में पकड़कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपियेां के द्वारा देशी कट्टा से डरा धमका कर व चाकू से प्राणघातक चोट पहुचांया गया था ।
नाम आरोपी -
01. भरत वर्मा पिता रामकृष्ण वर्मा उम्र 25 साल निवासी वर्मा किराना स्टोर्स के पास रामेश्वर नगर भनपुरी खमतराई
02. जागेश्वर चंद्राकर उर्फ जग्गा पिता सरजू चंद्राकर उम्र 26 साल निवासी राम जानकी मंदिर के पास भनपुरी थाना खमतराई रायपुर
03. सिद्वार्थ तिवारी उर्फ सिद्धू पिता सुरेश तिवारी उम्र 22 साल निवासी उपरोक्तानुसार ।
एक टिप्पणी भेजें