छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

अम्बिकापुर /कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार  मंगलवार को मैनपाट विकासखंड के पहुंचविहीन ग्राम सुपलगाढोढ़ी में विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए मंगलवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य टीम के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भरी नदी को पैदल पार कर शिविर लगाया जिसमें 70 विशेष पिछड़ी जनजाति के लागों का निःशुल्क उपचार किया गया। शिविर में आए लोगों को कोरोना का टीका भी लगाया गया।जनपद मुख्यालय मैनपाट से 20 किमी दूर जंगल के बीच स्थित कोरवा, माझी-मझवार तथा पंडो बाहुल्य ग्राम सुपलगाढोढ़ी में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए मछली नदी को पैदल पार करके गांव तक पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर में 70 लोगों का स्वास्थ्य जाँच कर 20 लोगों को कोविड का टीका लगाया। शिविर के माध्यम से लोगों का निःशुल्क इलाज कर दवा वितरण किया गया। लोगों से कोरोना से सावधान रहने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की समझाईश दी गई साथ ही ग्रामीणों को मौसमी बीमारी से सावधान रहने तथा अपने आस-पास को साफ रखने की अपील की गई। उल्लेखनीय है कि बरसात के बरसात के मौसम में उल्टी दस्त, मौसमी बुखार, डेंगू, मलेरिया, सर्दी खांसी आदि बीमारियों की संभावना अधिक रहती है।
      स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप भगत, लैब टेक्नीशियन श्री विपिन तिवारी, फार्मासिस्ट श्री रामसेवक यादव, स्टाफ नर्स रोशनी भगत, एएनएम माधुरी तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

विज्ञापन - 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES