छतरपुर जिला ब्यूरो हृदेश कुमार
लवकुश नगर ऐसी मान्यता है की भगवान राम के पुत्र लव और कुश का लालन- पालन लवकुशनगर में हुआ इसलिए इन दोनों पुत्रो के नाम से नगर का नाम लवकुशनगर पड़ा नगर की पहचान के लिए नगर परिषद पुराने बसस्टैंड स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में घोड़े को पकड़ते हुए लव और कुश की प्रतिमा स्थापित होगी नप के उपयंत्री अमितेश अवस्थी ने बताया की इन मूर्तियों के स्थापना के लिए परिषद 25 लाख रुपए खर्च करेगी जिसका प्राकलन तैयार कर लिया है और भोपाल में मूर्तिकारों से संपर्क किया जा रहा है यह पहला अवसर होगा जब नगर के बीचोबीच लव और कुश की मूर्तियां स्थापित होगी उक्त मूर्तिया विवेकानंद पार्क में सौ वर्ग फिट में स्थापित होगी उक्त मूर्तियों में करीब 6 फिट का घोड़ा होगा और पांच -पांच फिट के लव और कुश होंगे78 दुकानों का निर्माण कार्य कराएगी नगर परिषद
नगर परिषद सीएमओ अजय अग्निहोत्री ने बताया की नगर के विभिन्न स्थानों में नगर परिषद 78 शासकीय दुकाने बनवाने जा रही है जिन्हें नीलामी प्रक्रिया के तहत नीलाम की जाएगी चार दुकाने नगर परिषद के सामने इसके अलावा सीएमओ निवास को तोड़ा जाएगा वहां दुकाने बनाया जाना प्रस्तावित है इसके अलावा नप के कुछ कर्मचारी निवासरत है वहा आवास के जगह दुकाने बनाई जाना प्रस्तावित है इसी तरह करीब 35 दुकाने नए बसस्टैंड में बनाई जाना है उपयंत्री ने बताया की 36 दुकानों के कार्य जल्द ही शुरू किए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें