छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073


बलौदाबाजार, 29 सितम्बर 2021/ धान के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों की खेती पर भी राज्य सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना का फायदा मिलेगा। उन्हें प्रति एकड़ 9 हजार रूपये के हिसाब से इनपुट सब्सिडी प्रदान की जायेगाी। सहायक संचालक उद्यान आर.एस.वर्मा ने बताया कि योजना हेतु उद्यानिकी फसल जैसे फल, सब्जी, मसाला एवं पुष्प में से कोई भी फसल लगाने वाले किसान इस योजना के तहत पात्र होंगे। किसान अपने इलाके के उद्यान विभाग के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी अथवा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से इस योजना का आवेदन पत्र लेकर पूर्ण रूप से भरकर अपने आधार कार्ड एवं बैंक खाते की छायाप्रति के साथ सत्यापन करा सकते हैं। सत्यापन के बाद संबंधित प्राथमिक सहकारी समिति में आवेदन जमा करेंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है। यदि किसान पहले किसी रकबे में धान बोया था और अब उसमें उद्यानिकी फसल उगाया है तो उसे 10 हजार रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान बैंक खातें में जमा की जायेगी। सहायक संचालक ने बताया कि योजना के अंतर्गत आवश्यक मार्गदर्शन के लिए सभी ब्लॉकों में उद्यान विस्तार अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। सिमगा विकासखण्ड में आरएचईओ अमन राठौर एवं राजेन्द्र कुमार टण्डन, भाटापारा में आरएचईओ बालकृष्ण राठौर एवं अजय कुमार अनंत, बलौदाबाजार में आकाश वर्मा एवं सीमा वर्मा, पलारी में एसी धु्रव, गौतम कश्यप एवं बीना साहू, कसडोल में श्रीमती ऋचा साहू, रवि बघेल एवं खिलेश्वर साहू तथा बिलाईगढ़ में पिंकी टण्डन एवं विवेक कुर्रे को जवाबदारी सौंपी गई है।

विज्ञापन -
विज्ञापन -

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES