रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
धमतरी 27 सितम्बर 2021/ संचालनालय, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा नगरी विकास योजना 2031 का प्ररूप तैयार किया गया है। सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी और नगर पंचायत नगरी की अध्यक्ष श्रीमती आराधना शुक्ला की उपस्थिति में इसका प्रदर्शन 24 सितम्बर को नगर पंचायत नगरी में किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक नगरी विकास योजना 2031 का प्रारूप छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 18 की उपधारा (1) के उपबंधों के अनुसार 24 सितम्बर को प्रकाशित किया गया। बताया गया है कि इसकी प्रति कलेक्टोरेट कार्यालय सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत और सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश क्षेत्रीय कार्यालय धमतरी के कार्यालय में कार्यालयीन समय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।
ज्ञात हो कि नगरी निवेश क्षेत्र में नगर पंचायत नगरी चुरियारा सहित गोरेगांव, अमाली, सम्बलपुर, छिपलीपारा, बिलभदर, डोंगरडुला, हरदीभाठा, भीतररास, सिहावा, सिरसिदा, बोदसेमरा, बीरनपुर, मोदे, सांकरा, चुरियारा, छिपली, देवपुर गांवों को शामिल किया गया है। इसमें सन् 2031 को आधार मानकर अनुमानित जनसंख्या एक लाख की स्थिति में आने वाली पीढ़ी को नगरी विकास योजना (प्रारूप) में आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक, सार्वजनिक एवं अर्द्धसार्वजनिक, आमोद-प्रमोद, यातायात एवं परिवहन, कृषि, जलाशय, वृक्षारोपण एवं अन्य व्यवस्थाओं के अनुरूप प्राक्कलन तैयार किया गया है। भविष्य में होने वाले विकास को सुव्यवस्थित आकार देने विभागीय प्राक्कलन बनाया गया है। नगरी निवेश के लिए सुनियोजित विकास हेतु नगरी विकास योजना बनाया गया है। बताया गया है कि उक्त प्रारूप विकास योजना के संबंध में यदि कोई आपत्ति, सुझाव हो तो उसे संबंधित विभाग को छत्तीसगढ़ राजपत्र में 30 दिन के भीतर कर सकते हैं। नगरी नगर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच, नगर पंचायत नगरी के पार्षदगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चंद्रकांत कौशिक सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें