खबर व विज्ञापन लगवाने हेतु संपर्क करें!!
मो-7440966073
रायपुर . लाम हैदर मंसुरी निर्देशित मोर जोड़ीदार 2 छालीवुड में एक हवा के झोंके का अहसास है। कोरोना के दौर में यह संजीवनी की तरह है। इतना ही नहीं फ़िल्म से एक नए सुपरस्टार की पदचाप सुनाई दे रही है जो आने वाले दिनों में अपनी जगह पक्की कर सकता है।
छालीवुड की संजीवनी बनी मोर जोड़ीदार 2, नए सुपरस्टार की आहट
रायपुर . लाम हैदर मंसुरी निर्देशित मोर जोड़ीदार 2 छालीवुड में एक हवा के झोंके का अहसास है। कोरोना के दौर में यह संजीवनी की तरह है। इतना ही नहीं फ़िल्म से एक नए सुपरस्टार की पदचाप सुनाई दे रही है जो आने वाले दिनों में अपनी जगह पक्की कर सकता है।
कहानी
फ़िल्म बहुत ही साफ-सुथरी औऱ पारिवारिक है। छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति को अच्छे तरीक़े से पिरोया है।
मोहन (दिलेश्वर साहू) और भावना (मुस्कान साहू) एक-दूसरे को चाहने लगते हैं। मोहन के दिल की बात आसानी से जुबान पर नहीं आती। कहानी आगे बढ़ती है और मोहन प्यार का इजहार कर देता है। भावना के पिता कोई और लड़का पसंद कर चुके होते हैं। इसी बीच कमल (रियाज़ खान) की एंट्री होती है। भावना घर छोड़कर जाना चाहती है लेकिन पिता की समझाइश पर वह कमल से विवाह के लिए राजी हो जाती है। उधर, मोहन भी मन मसोस कर रह जाता है। स्टोरी में नया मोड़ आता है और कमल को पता चल जाता है कि भावना और मोहन एक-दूसरे को चाहते हैं। वह अपने ही मंडप में मोहन और भावना को फेरे लगवाता है। हालांकि उसकी जिंदगी भी एक लड़की के टकरा जाने से गुलजार हो जाती है।
शुक्रवार 10 सितंबर से अब 6 और नए सेंटरों में हमारी सुपरहीट छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर जोड़ीदार 2 एक बार जरूर देखने जाओ मोर जोड़ीदार 2 जय जोहार जय छत्तीसगढ़
1.) रामनिवास टाँकीज रायगढ़
2, ) सिटी सिनेमा बागबाहरा में
3,) सिटी सिनेमा सारंगढ में
4,) सिटी सिनेमा बसना में
5,) पदमिनी सिनेप्लेक्स चांपा में
6,) सजंना टाँकीज सरायपाली में
एक टिप्पणी भेजें