छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

दुर्ग 30 सितंबर 2021/आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को ईडब्ल्यूएस मकान देने की दिशा में बड़ा काम शुरू हो गया है। 16 एकड़ भूमि की फेंसिंग शुरू हो चुकी है जहां यह मकान बनाये जाएंगे। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर इसके लिए भूमि के चिन्हांकन कार्य के निर्देश दिये गये थे। आज कलेक्टर ने इस संबंध में विस्तार से निगम की बैठक में समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 10 भूखंडों में फेंसिंग की जा रही है और इससे 16 एकड़ क्षेत्र में मकान बनने का रास्ता खुल पाएगा। कलेक्टर ने इन निर्माण कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ईडब्ल्यूएस के मकान तेजी से बनने से हितग्राहियों को काफी आसानी होगी। बैठक में निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे भी उपस्थित थे।
*पेयजल समस्या का निदान करें, यह सर्वाेच्च प्राथमिकता-*  कलेक्टर ने कहा कि बीते दिनों उन्होंने फरीद नगर का भ्रमण किया था। यहां जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या है, उन्हें दूर करने के लिए कार्ययोजना के मुताबिक कार्य करें। बूस्टर पाइपलाइन आदि के माध्यम से तय समयसीमा में यह कार्य करें। इसके साथ ही यह भी देखें कि तब तक के लिए टैंकर आदि के साधनों से पानी जाता रहे। उन्होंने कहा कि वे लगातार इस क्षेत्र की मानिटरिंग करेंगे। जोन कमिश्नर यह सुनिश्चित करें कि इस कार्य में किसी तरह की ढिलाई नहीं हो। उन्होंने कहा कि जोन कमिश्नर देख लें कि उनके क्षेत्रों में किसी तरह की पेयजल की समस्या नहीं हो। 
*साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था हो, रोज करें मानिटरिंग-* कलेक्टर ने कहा कि साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था बेहद आवश्यक है और इसके लिए नियमित मानिटरिंग जरूरी है। जोन कमिश्नर हर दिन किसी वार्ड में जाएं और सफाई की मानिटरिंग करें। इसमें किसी भी तरह की शिकायत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी मलबा आदि गिराया गया हो, उस पर कार्रवाई करें, इससे ट्रैफिक बाधित होता है। जनसमस्या निवारण शिविरों में मिले आवेदनों के तेजी  से निराकरण के निर्देश भी उन्होंने दिये। साथ ही वार्ड कार्यालयों में भी समस्याओं के प्रभावी निराकरण के निर्देश उन्होंने दिये।
*कैनाल रोड में लगाये जा रहे चंपा-* कलेक्टर ने पौधरोपण एवं उद्यानों की स्थिति की जानकारी भी ली। अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर कैनाल रोड में चंपा के पौधे लगाये गये हैं और पाथवे आदि की भी मरम्मत की जा रही है। उन्होंने जोन कमिश्नरों को निर्देश दिये कि उनके क्षेत्र के सभी गार्डन दुरूस्त होने चाहिए और किसी भी तरह की मरम्मत आदि की जरूरत हो तो इसे प्राथमिकता से करा लें। उन्होंने डेंगू की स्थिति पर नजर रखने एवं प्रभावी रूप से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। टाउनशिप एरिया में साफ-सफाई को लेकर दिये गये निर्देशों  के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भी उन्होंन कहा।

विज्ञापन -

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES