छत्तीसगढ़ हेड ब्यूरो बुंदेली दर्शन 
रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073

महासमुन्द 29 सितम्बर 2021/ इस वर्ष पूरे छत्तीसगढ़ में ढाई लाख असाक्षरों को साक्षर किए जाने का लक्ष्य है। महासमुन्द जिले के 10 हजार असाक्षर भी इसमें शामिल है। कल गुरूवार 30 सितम्बर को पढ़ना-लिखना अभियान के अंतर्गत प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रौढ़ शिक्षार्थी के आंकलन के लिए महापरीक्षा का आयोजन किया गया है। महासमुन्द जिले में आंकलन के लिए 372 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें से 44 केन्द्र नगरीय निकाय एवं 328 ग्राम पंचायत क्षेत्र के लिए बनाए गए है।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष, कार्यकारिणी समिति जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री डोमन सिंह ने महापरीक्षा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला एवं विकासखण्ड में स्थापना की है। इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। महासमुन्द में संबंधित व्यक्ति 62656-98845 या 94242-40244 पर सम्पर्क कर सकते है। बागबाहरा विकासखंड में 99776-01038, पिथौरा विकासखण्ड में 97535-56991, बसना विकासखंड में 90090-87830 पर सम्पर्क कर सकते है। वहीं सरायपाली विकासखण्ड में 81030-38373 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर एक प्रभारी की नियुक्ति की गयी है। इसका फोन नम्बर 0771-4004990, 4004991 एवं ई-मेल slmaraieurcg.2019@gmail.com    है। शिक्षार्थियों के आंकलन हेतु आवश्यक सामग्रियों का वितरण प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका के साथ ही अन्य सामग्रियों का वितरण कल 28 तारीख से शुरू हो गया है।
साक्षरता के डीपीओ श्री रेखराज शर्मा ने बताया कि महासमुन्द जिले में 10 हजार शिक्षार्थियों इस अभियान के तहत परीक्षा देंगे। 7746 महिला शिक्षार्थी और 2254 पुरुष शिक्षार्थियों की संख्या है। उन्होंने बताया कि जिले में परीक्षार्थियों के लिए 372 केन्द्र के लिए केन्द्राध्यक्ष एवं 500 पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। इसके लिए शिक्षार्थी सुविधा अनुसार निर्धारित समय के भीतर आंकलन में सम्मिलित हो सकेंगे। शिक्षार्थी को प्रश्न-पत्र हल करने के लिए तीन घण्टे का समय दिया जाएगा। इस संबंध में सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विकास खण्ड परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन को महापरीक्षा अभियान के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए है।
पढ़ना लिखना अभियान के तहत् आयोजित परीक्षा से संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि शिक्षार्थी आंकलन में गुणवत्ता बनाए रखने की दृष्टि से यह आवश्यक है कि केवल ऐसे शिक्षार्थी ही आंकलन में शामिल होंगे। जिनका नाम सीजीस्कूलडॉटइन पोर्टल में अपलोड हो और जिनके द्वारा मोहल्ला साक्षरता केन्द्र में बुनियादी प्रवेशिका ऑक्षर झांपी का पठन-पाठन पूर्ण कर लिया गया हो। प्रश्न-पत्र के तीन भाग- पढ़ना, लिखना और गणित होंगे। प्रत्येक भाग 50-50 अंकों का होगा और सभी प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष, कार्यकारिणी समिति जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विकास खण्ड परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन को महापरीक्षा अभियान के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए है तथा परीक्षा की मानिटरिंग के 14 सदस्यों का दल जिला स्तरीय एवं प्रत्येक विकास खण्ड के लिए चार सदस्यों का दल इस तरह सभी विकास खण्ड के लिए 20 सदस्यों का दल नियुक्त किया जा चुका है। राज्य स्तर से मॉनिटरिंग के लिए संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ व्दारा सुश्री नेहा शुक्ल, परियोजना सलाहकार राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छ. ग. को नियुक्त किया गया है।

विज्ञापन - 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES