रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073
रायपुर 27 सितम्बर 2021/रायपुर के बी.टी.आई मैदान में 1 अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसमें शामिल होने के लिए वरिष्ठजनों एवं वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के लिए गत दिवस खेलकूद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर के बैनर तले वरिष्ठजनों एवं वृद्धाश्रम के वृद्धजनों ने विभिन्न स्पर्धाओं जैसे मटका फोड़, कुर्सी दौड.जलेबी दौड, नीबू चम्मच दौड, रस्साकसी, गोला फेक में भाग लिया जिसमे वरिष्ठजनों ने प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस आयोजन में समाज कल्याण विभाग से शरद तिवारी अधीक्षक, श्रीमति लक्ष्मीमाला मेश्राम अधीक्षक, अमीत सिंह परिहार परीवीक्षा अधिकारी सहित सीनियर सिटिजन वेलफेयर फोरम की ओर से श्री के.पी. सक्सेना अध्यक्ष, श्री प्रकाश सुरावधीवरकर सचिव व अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
वरिष्ठजनों को समाज में सम्मानजनक स्थान एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी वर्धन हेतु इस प्रकार का आयोजन समाज कल्याण विभाग की ओर से किया जाता रहा है। कार्याक्रम के अंत मे सीनियर सिटिजन वेलफेयर फोरम के अध्यक्ष की ओर से समाज कल्याण विभाग को कार्यक्रम आयोजित करने एवं सहयोग प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया गया।
विज्ञापन -
एक टिप्पणी भेजें