रोशन कुमार सोनी
मो - 7440966073सारंगढ - ग्राम पंचायत रेड़ा में डी0एम0एफ मद से स्वीकृत 17 लाख के सी0सी0रोड व पुलिया निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई साथ ही इस अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel जी की कार्यशैली व कांग्रेस पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर ग्राम के सरपंच श्रीमती अनिता घनश्याम साहू जी एवम जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस पार्टी व सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने युवा कांग्रेस में प्रवेश किये सभी को गमछा भेंट कर अभिनंदन व स्वागत किये और आगे पार्टी को मजबूती प्रदान करने दिशा में कार्य करने आह्वान किये इस अवसर पर समस्त कांग्रेस परिवार उपस्थित रहे।
विज्ञापन -
विज्ञापन-
एक टिप्पणी भेजें