ब्यूरो रिपोर्ट अंकुर पाराशर

दमोह (बनवार) - नोहटा थानांतर्गत बनवार चौकी पुलिस ने थाना नोहटा में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 230/21 धारा 363 ताहि में मुस्कान अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी तेंदूखेड़ा अशोक चौरसिया व थाना प्रभारी नोहटा विकास सिंह चौहान के मार्गदर्शन में करीब दो माह पूर्व अपहर्ता नाबालिक उम्र 15 साल निवासी बनवार को आज ग्राम खुरहंड थाना गरबा जिला बांदा उत्तरप्रदेश से आरोपी अरुण अहिरवार के कब्जे से दस्तयाब किया। पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को बाल कल्याण अधिकार दमोह के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया साथ ही नाबालिक को माता-पिता के सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में बनवार चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक शत्रुघ्न दुबे,आरक्षक रविंद्र प्रजापति सहित जीआरएस बलराम यादव की मुख्य भूमिका रही।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES