हृदेश कुमार ब्यूरो छतरपुर

न्यूज़ महाराजपुर कोरोना काल के बाद ही भारत देश में महंगाई अपनी चरम सीमा पार कर चुकी है एक और महामारी ने आम इंसान के व्यवसाय और आर्थिक स्थिति पर सीधा प्रभाव डाला है वहीं दूसरी ओर महंगाई लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ रही है दिन प्रतिदिन रसोई के सामान से लेकर डीजल पेट्रोल तक के दामों में वृद्धि देखी जा रही है और यह महंगाई थमने का नाम ही नहीं ले रही इसी को लेकर भाजपा सरकार की महंगाई के विरोध में महाराजपुर विधानसभा के युवा विधायक नीरज विनोद दीक्षित कोविड के नियमों का पालन करते हुए पदयात्रा के माध्यम से गांव गांव जाकर भाजपा सरकार की महंगाई की कथनी और करनी के बारे में बता कर जंगी प्रदर्शन करेंगे यह प्रदर्शन 22 जुलाई को समय सुबह 11 बजे से ग्राम चंदपुरा से बंछोरा होते हुए ग्राम नयेघर,मचा,सुनाटी होते हुये गररोली में समापन 23 जुलाई को समय सुबह 11 बजे भिरोठा,पृथ्वीपुरा,ऊजरा,मलका में गौशाला का उद्घाटन,ढिगपुरा में सामुदायिक भवन की बाउंड्रीवॉल का भूमिपूजन,25 जुलाई सुबह 11 बजे से रगोली,भड़यापुरवा,मवैया,इमिलिया,महेड,अमा,भदर्रा,चिरवारी,कराठा,पिपटुआ रात्रि विश्राम रानीपूरा,26 जुलाई सुबह 11 बजे शुभारंभ रानीपुर से हरपालपुर,सरसेड़ के मंदिर में सद्बुद्धि यज्ञ के साथ क्षेत्र में अच्छी बारिश के लिये पूजा अर्चना एवं 30 जुलाई सुबह 11 बजे से जंगी प्रदर्शन नोगाव के दूल्हा बाबा मंदिर से नोगाव तहसील कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा और भाजपा सरकार कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES