रिपोर्ट सतीश रजक

मेरी विधानसभा बड़ामलहरा के जो भी बच्चे पीएससी की परीक्षा देने वाले हैं, और जिनका भी परीक्षा केंद्र भोपाल में है, उनके भोपाल में रुकने और भोजन की व्यवस्था मेरे द्वारा की जा रही है।

सभी बच्चे और उनके साथ आने वाले अभिभावकगण भोपाल आने की पूर्व सूचना मुझे व्यक्तिगत रूप से अथवा भोपाल कार्यालय के सहायक श्री जगदीश सिंह 9303109901, बड़ामलहरा कार्यालय के सहायक श्री माणिक शर्मा 9425143903 को देने का कष्ट करें।

सभी परीक्षार्थियों को मेरी शुभकामनाएं।

आपका,

कुंवर प्रद्युम्न सिंह लोधी
विधायक
बड़ामलहरा (छतरपुर)

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES