सतीश रजक की रिपोर्ट
जिला शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
आगामी ईदुज्जुहा त्यौहार के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष छतरपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि ईदुज्जुहा पर्व शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए शांति पूर्ण ढंग से मनाया जायेगा।
बैठक में जानकारी दी गई कि वर्तमान में कोविड संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। समाज के सभी लोगों की जिंदगी को सुरक्षित रखते हुए आगामी आने वाले पर्व को कोविड गाइडलाइन के अनुसार मनाया जायेगा। मानव जिंदगी की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरुरी है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा सहित जिला शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 31 जुलाई तक धारा 144 प्रभावशील है। जिसके चलते सभी सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन और मेले जिनमें जनसमूह एक़ि़त्रत होते हैं को प्रतिबंधित किया गया है। सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर एक समय में 6 से अधिक एकत्रित नहीं हो सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा नेे बताया कि धार्मिक स्थलों पर भी धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी एवं धर्मगुरु भी सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का कड़ाई से पालन करें और धार्मिक स्थलवार किस-किस स्थान पर सीमित संख्या में जो लोग उपस्थित रहेंगे उसकी सूूची पुलिस प्रशासन को दी जाए।
शहर सदर ने बताया की 21 जुलाई को ईदुज्जुहा पर्व पर प्रातः 8 बजे ईदगाह में नमाज अता (पढ़ी) की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा लाइट एवं पानी की व्यवस्था के प्रबंध पूर्वानुसार कराये जाएंगे तथा ईदगाह के रास्ते की यातायात की व्यवस्था भी सुव्यवस्थित बनाई जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था के प्रबंध किये जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें