सागर / देश के दो महान नेताओं चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर युवा कांग्रेस नरयावली के तत्वाधान में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में स्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहाँ उपस्थित कांग्रेसजनों ने चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक के चित्रों पर पूरी श्रद्धा व गरिमा के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस नरयावली के कार्यकारी अध्यक्ष राजा बुन्देला, जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, भाराछास अध्यक्ष सन्दीप चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष समीर मकरानी, अनिल कुर्मी,एम. आई. खान, खिलान सिंह, अफजल खान, मनीष कुमार, न्याज अहमद, प्रमोद सेन आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें