ब्यूरो रिपोर्ट हृदेश कुमार

*न्यूज नौगांव* आज सहकारी प्रशिक्षण केंद्र मप्र राज्य संघ भोपाल के अधीन प्रशिक्षण केंद्र नौगांव में पदस्थ सुधीर कुमार जैन आज  सेवानिवृत्त हो गए हैं
समस्त स्टाफ ने प्राचार्य को तिलक लगाकर एवं फूल माला पहनाकर सांल एवं श्रीफल  भेंट किया प्राचार्य सुधीर जैन ने कहा कि हमारे समस्त स्टाफ ने एक परिवार की तरह मिलजुल कर कार्य किया है कभी हम लोगों को यह महसूस नहीं हुआ कि हम एक सरकार की नौकरी कर रहे हैं एक घर की तरह जिम्मेदारी समझकर सबने अपना फर्ज निभाया और हमारा साथ दिया 
वहीं दूसरी ओर प्राचार्य जैन ने कहा हमने सहकारिता विभाग में पूर्ण सेवा भाव से  कार्य किया है और आगे भी अगर सरकार को मेरी जरूरत कहीं पर पड़े तो हम फ्री सेवा करने को तैयार है परंतु हम चाहते हैं की नई युवा पीढ़ी को भी अवसर मिलना चाहिए मेरी भी एक लड़की है जिसका सपना बचपन से ही सहकारिता मैं जाने का रहा है परंतु भर्ती ना होने की वजह से उसका सपना अधूरा  है एवं सपना टूटता नजर आ रहा है,परन्तु सहकारिता विभाग मैं कुछ विसंगतियां बनी हुई है जिसको राज्य संघ एवं केंद्र सरकार को मिलकर दूर करना चाहिए 1पेंशन की विसंगति सेवानिवृत्ति के बाद सहकारिता विभाग में नाम मात्र के लिए पेंशन दी जाती है जिससे लाइट का बिल भी नहीं भरा जा सकता
2सहकारिता विभाग में काफी सालों से भर्ती नहीं हुई है और सेवानिवृत्ति का समय कर्मचारियों का आ जाने से एक एक करके कर्मचारी सेवानिवृत्त होते जा रहे
3 नौगांव प्रशिक्षण केंद्र मैं पूरी बिल्डिंग धराशाई हो गई है एवं कर्मचारियों के रहने वाले आवास भी ध्वस्त हो गए हैं जिसकी मरम्मत सरकार द्वारा समय पर नहीं की कराई जा रही है जबकि बुंदेलखंड का यह नौगांव प्रशिक्षण केंद्र सभी संभाग सागर, ग्वालियर, चंबल के लगभग 15 जिले में प्रथम स्थान रखता था जो आज सबसे पीछे हो गया है

वही दूसरी ओर आज से *प्राचार्य प्रभारी के रूप में शिव कुमार गौतम* को जिम्मेदारी सौंपी गई है इस मौके पर सभी ने  गौतम जी को फूल माला पहनाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि हम लोग आशा करते हैं यह जिम्मेदारी यह बड़ी ईमानदारी के साथ पद की गरिमा बनाए हुए करेंगे और यह यह बड़े ही सरल स्वभाव  एवं दयालु प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों एवं समाज के उत्थान में लगा देते हैं समस्त स्टाफ में बहुत ही प्रशंसा हो रही है एवं स्टाफ में खुशी की लहर है।
इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य शिवकुमार गौतम ने कहा कि सहकारिता का अर्थ है मिलजुल कर कार्य करना मिलजुल कर कार्य करने का मतलब यह नहीं कि हम लोग मिलजुल कर चोरी डकैती या गलत कार्य करने लगे मिलजुल कर ऐसे कार्य करना जिससे समाज का उत्थान हो एवं खुद का भरण पोषण के साथ-साथ औरों का भी भरण-पोषण हो और एक सादा जीवन निर्वाहन कर सकें इंचार्ज लेते ही मेरा पहला कदम सहकारिता के बताए बिंदुओं पर चलना और समान का उत्थान करना होगा और कहां कि आज से समस्त स्टाफ को भी अपनी जिम्मेदारी एवं दलितों को समझना होगा अपनी ड्यूटी नियमत समय पर आना एवं समय पर जाना अपने अपने कर्तव्य का पालन सभी लोग करें और कहा कि राज्य संघ के द्वारा मुझे प्राचार्य पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं इस पद का ईमानदारी के साथ निर्वाहन करूंगा और राज्य संघ के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करूंगा,नौगांव प्रशिक्षण केंद्र बुंदेलखंड मैं अपना अलग ही नाम रखता है यह नाम भविष्य में भी बना रहे इसके लिए उन्होंने कोरोना का उदा. लेकर वैक्सीनेशन रूपी स्टॉप की कमी को दूर करने का इशारा किया है उनका कहना है कि आज वर्तमान में नौगांव प्रशिक्षण केंद्र स्टॉप की कमी रुपी वेंटिलेटर पर लेटा हुआ है जिसे आज ऑक्सीजन की जरूरत है जिसे सरकार को जल्द से जल्द पूर्ण करना चाहिए
जबकि मप्र के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम के दौरान नई ऊर्जा नई शक्ति विषय पर कार्यशाला में कहा था कि सहकारिता बनेगा प्रदेश का ग्रोथ इंजन
और आशा करते है इस विसंगति को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया एवं म प्र राज्य संघ भोपाल के प्रबन्धक संचालक रंजन गोगोई जल्द से जल्द इस विसंगति को दूर करेंगे
इस कार्यक्रम में खूबचंद सेन प्रभारी लिपिक, राजकुमार स्वीपर, मुकुट राय सेवा निर्वित भृत्य, हरिश्चंद्र, भूपेंद्र सुरक्षा गार्ड एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट हृदेश कुमार*

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES