//प्रिया दुबे हटा// सागर के मशहूर कॉमेडियन बिहारी उपाध्याय का एक्सीडेंट , हालत गंभीर ! सागर के उभरते कॉमेडियन स्टार आशीष उपाध्याय के साथी बिहारी और ओम सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं जिसमें बिहारी उपाध्याय को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें इलाज के लिए भाग्योदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही ओम भी इसमें गंभीर रूप से घायल हुए हैं जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बिहारी और ओम अपनी बाइक पर सवार होकर मुख्य सड़क से अपने गांव जा रहे थे लेकिन रास्ता ख़राब होने की वजह से अचानक साइकिल सवार उनके सामने आ गया जिससे अनियंत्रित होकर उनकी बाइक फिसल गई और वो हादसे का शिकार हो गए जिसमे बिहारी के चेहरे पर बुरी तरह से गंभीर चोटें आई हैं सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उनको तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया घटना को लेकर आशीष उपाध्याय ने बताया कि उनके गांव से मुख्य सड़क तक कई मोड़ हैं और जहां ये हादसा हुआ है वहां सड़क के दोनो ओर बड़ी बड़ी झाड़ियां है जिससे सामने से कौन आ रहा है कुछ भी दिखाई नही देता लोग आए दिन ऐसे हादसों का शिकार होते रहते हैं उन्होंने कह...
सागर कल दिनाक 19.08.24 को 8 साल के बच्चे अनिरुद्ध का पटकुई थाना कैंट अंतर्गत एक्सीडेंट हो गया था जिसका इलाज dr. राय हॉस्पिटल में चल रहा था । बच्चे को ऑपरेशन के दौरान ब्लड की आवश्यकता थी जैसे ही आरक्षक भानु थाना कैंट को सूचना प्राप्त हुई आरक्षक द्वारा तुरंत हॉस्पिटल पहुंचकर बच्चे को अपना ब्लड डोनेट किया एवम परिवारजन को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए बोला है । आरक्षक द्वारा बताया हुआ की रक्त दान महा दान है यदि मेरे इस छोटे से सहयोग से बच्चे के इलाज में मदद हो सके तो यह मेरा स्वभाग्य है। मध्यप्रदेश पुलिस सदा ही पीड़ितों की प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने के लिए सदैव तत्पर है।
MORENA CRIME NEWS : जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 3 महिलाओ सहित ,6 की मौत , मुरैना के सिहौंनिया थाना क्षेत्र के तहत लेपा गांव में जमीन के विवाद में दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। संघर्ष के दौरान दोनों गुटों के लोगों ने लाठियों से हमला किया और बंदूकों से फायरिंग की। फाइरिंग में छह लोगाें की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिंहौनिया सहित आसपास के थानों से भी पुलिस बल लेपा गांव भेजा गया है। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थति बनी हुई है। गांव से मृतकों के शवों को मुरैना अस्पताल में पीएम के लिए लाया गया है। साथ ही घायलों को भी इलाज के लिए मुरैना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन लोगों की हुई मौत फायरिंग में लेस कुमारी पत्नी वीरेंद सिंह, बबली पत्नी नरेंद्र सिंह तोमर, मधु कुमारी पत्नी सुनील तोमर, गजेंद्र सिंह पुत्र बदलू सिंह, सत्यप्रकाश पुत्र गजेंद्र सिंह व संजू पुत्र गजेंद्र सिंह है। घायलाें में विनोद सिंह पु. सुरेश सिंह तोमर, वीरेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह है। यह था मामला लेपा गांव के रंजीत तोमर व राधे तोमर के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 2014 में दोनों...