धारा 307 आईपीसी का आरोपी मे अवैध 12 बोर देसी कट्टा व 12 बोर के जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार छतरपुर : थाना बमनोरा के अपराध क्रमांक 120 /2022 धारा 294 307 34 आईपीसी में शेष फरार आरोपी अनुज पिता लक्ष्मण सिंह उर्फ रजऊ राजा परमार उम्र 21 साल निवासी अमरवा थाना बमनोरा को डीआईजी ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बड़ा मलहरा शशांक जैन* के निर्देशन में कल दिनांक 29/6/ 2023 को उपनिरीक्षक राज कपूर सिंह बघेल थाना प्रभारी बमनोरा द्वारा आरोपी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम अमरवा से अवैध 12 बोर का हाथ बना देसी कट्टा व 12 बोर का एक जिंदा कारतूस व एक खाली खोखा 12 बोर के साथ ग्राम अमरवा में कट्टा कारतूस जप्त कर गिरफ्तार किया गया व धारा 25 27 आर्म्स एक्ट बढ़ाई गई आरोपी को जेआर पर आज बड़ा मलहरा न्यायालय पेश किया गया जेल वारंट पर उप जेल बिजावर में दाखिल किया गया इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक राज कपूर सिंह बघेल थाना प्रभारी बमनोरा सहायक उपनिरीक्षक सुनील सिंह गौड़ प्रधान आरक्षक 44 कल्याण सिंह आरक्षक 1210 अनिल चालक सहायक उ
सागर कल दिनाक 19.08.24 को 8 साल के बच्चे अनिरुद्ध का पटकुई थाना कैंट अंतर्गत एक्सीडेंट हो गया था जिसका इलाज dr. राय हॉस्पिटल में चल रहा था । बच्चे को ऑपरेशन के दौरान ब्लड की आवश्यकता थी जैसे ही आरक्षक भानु थाना कैंट को सूचना प्राप्त हुई आरक्षक द्वारा तुरंत हॉस्पिटल पहुंचकर बच्चे को अपना ब्लड डोनेट किया एवम परिवारजन को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए बोला है । आरक्षक द्वारा बताया हुआ की रक्त दान महा दान है यदि मेरे इस छोटे से सहयोग से बच्चे के इलाज में मदद हो सके तो यह मेरा स्वभाग्य है। मध्यप्रदेश पुलिस सदा ही पीड़ितों की प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने के लिए सदैव तत्पर है।
LIVE ० खबर लगातार अपडेट्स हो रही है। बने रहिए सागर जिला सागर के नरयावली से भाजपा के श्री प्रदीप लारिया कांग्रेस के श्री सुरेंद्र चौधरी से 2517 वोट से चौथे राउंड में आगे* सागर जिले से सुरखी विधानसभा क्षेत्र से चौथे राउंड के बाद भाजपा के गोविंद सिंह राजपूत 2368 वोट से आगे* *सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र सिंह कांग्रेस की प्रत्याशी रक्षा राजपूत से 2417 वोट से आगे, दूसरे राउंड की गणना के बाद रहली विधानसभा क्षेत्र- 6 राउंड के बाद भाजपा के गोपाल भार्गव कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती ज्योति पटेल से 21433 वोट से आगे* *सागर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के शैलेंद्र जैन कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन से तीसरे राउंड की गणना के बाद 3486 वोट से आगे*। सागर जिले के बंडा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के वीरेंद्र सिंह लोधी 3 राउंड के बाद कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी से 7135 वोट से आगे सागर के नरयावली से भाजपा के प्रदीप लारिया कांग्रेस के सुरेंद्र चौधरी से 4979 वोट से 6 राउंड में आगे सागर जिले की 8 विधानसभा सीटों के लि